पंजाब: खुफिया एजेंसीज के हवाले से बड़ी जानकारी सामने आई है. पाकिस्तान में खालिस्तान समर्थित आतंकियों और आईएसआई के बीच एक बड़ी बैठक हुई है.
इस बैठक में भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने का प्लान तैयार किया गया है. जिसमें कहा गया है कि पंजाब के रास्ते हथियार स्मगल कर जम्मू-कश्मीर और पंजाब में भेजकर आतंक फैलाया जाए.
खुफिया एजेंसियों ने जो रिपोर्ट दी है उसके मुताबिक पाकिस्तान प्लान के-2 के तहत इस तरीके को गतिविधियों को अंजाम देने में जुटा है. यही नहीं खुफिया एजेंसीज को इस बात का शक है कि पंजाब में आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान के जरिए हथियारों की सप्लाई की कोशिशों को तेज किया जा रहा है. इसमें आतंकी गुट बब्बर खालसा और खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स पाकिस्तानी हैंडलर के जरिये हथियारों की पंजाब में स्मगलिंग की कोशिश में जुटे हैं.
खुफिया सूत्रों के मुताबिक राजस्थान और हरियाणा में भी खालिस्तान समर्थित गुटों की मूवमेंट देखी गई है. खुफिया इनपुट के बाद सरकार ने बीएसफ, एनआईए, रॉ और आईबी से खालिस्तान समर्थित आंतकियों से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखने को कहा है.
पंजाब से सटे पाकिस्तान सीमा के आसपास सक्रिय स्मगलर पर निगरानी बढ़ाई गई जिससे हथियारों की स्मगलिंग की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जा सके. खुफिया एजेंसीज पाकिस्तान में मौजूद आतंकी कैंपों के बार में भी जानकारी जुटाने में लगी है. जहां खालिस्तानी समर्थित आतंकियों को भारत पर हमले करने की ट्रेनिंग दी जा रही है.
बता दें कि पंजाब में पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए हथियार भेजे थे जिसकी एनआईए तह तक जांच कर रही है. कुछ महीने पहले पंजाब पुलिस ने तरनतारन में भिखीविंड रोड पर छबाल इलाके में स्थित एक चावल के गोदाम से एक आधा जला हुआ ड्रोन बरामद किया गया था.