नई दिल्ली: दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में बदमाशों ने एक गेस्ट हाउस चलाने वाले आदमी पर पिस्टल तानकर उसे गेस्ट हाउस छोड़कर भाग जाने की धमकी दी. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपितों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
लाल बाग आजादपुर में रहने वाले प्रेमचंद ने पुलिस से शिकायत की है कि रॉयल पैलेस गेस्ट हाउस को वह पिछले चार पांच सालों से किराये पर चला रहा है. अनिल नामक व्यक्ति से उसका पैसों का लेनदेन था, जो 2008 में खत्म हो गया था. रात आठ बजे अनिल अपने कुछ साथियों के साथ गेस्ट हाउस पर आया. उस समय वह घर पर खाना खाने गया था. गेस्ट हाउस पर उसके दोनों बेटे थे, जिनको अनिल ने गालियां दी. इस घटना की जानकारी बेटों ने उसे फोन पर दी. अनिल ने उसे फोन कर गाली दी और गेस्ट हाउस खाली करने की धमकी दी. जब वह गेस्ट हाउस गया तो अनिल जा चुका था. उसके साथियों ने उसे कहा कि अनिल भाई से माफी मांग लो.
बकौल प्रेमचंद कुछ देर बाद अनिल ने वीडियो कॉल की. अनिल ने उससे पूछा कि तू कहां पर है. जब उसने गेस्ट हाउस पर होने की बात कही तो अनिल ने कहा वह दो मिनट में मौके पर पहुंच रहा है. कुछ देर बाद वह अपने साथियों को लेकर मौके पर पहुंचा. नीचे बैठे बच्चों को पिस्टल दिखाकर डराने की कोशिश की. अनिल कमरे में आया और आते ही उसने पिस्टल तान दी. अनिल ने धमकी दी अगर 24 घंटे में गेस्ट हाउस छोड़कर नहीं भागा तो जान से मार देगा. बाद में किसी तरह से बेटे से पीसीआर को कॉल कर वारदात की जानकारी दी. उसने पुलिस से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है.