नई दिल्ली: आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि झारखंड के नतीजों से संकेत मिलता है कि आम आदमी पार्टी को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलेगा.
संजय सिंह ने कहा कि झारखंड के चुनाव इस बात का संकेत है कि स्थानीय मुद्दों पर ही दिल्ली में भी चुनाव होंगे. फालतू के जुमले और झूठे वादों को जनता नकार देगी.
राज्यसभा सांसद ने कहा कि दिल्ली के अंदर हमने जनता के हर मुद्दों पर काम किया है और उसे पूरा किया. इसलिए अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार फिर दोबारा प्रचंड बहुमत से दिल्ली में आएगी.
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर जनता का पूरा भरोसा है. बता दें कि बीते सोमवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे. सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा था. उसे हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी 25 सीटों पर ही सिमट कर रह गई.
वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जीएमएम) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. उसे 30 सीटें मिली. जबकि कांग्रेस को 16 और आरजेडी को एक सीट पर संतोष करना पड़ा. दरअसल, जीएमएम, कांग्रेस और आरजेडी ने गठबंधन कर चुनाव लड़े थे. ऐसे में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनेगी.