रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के छात्र चंदन कुमार के अपहरण मामले में रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में महिला सहित मुख्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से चंदन का अपहरण हुआ था और इस घटना को अंजाम किराये में रहने आये व्यक्ति ने ही दिया था.
जानकारी के अनुसार, 23 दिसंबर को दोनों आरोपी पुलिस को चकमा दे कर मुगलसराय स्टेशन से फरार हो गये थे.
पुलिस को मिली सूचना के आधार पर फिर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.