रांची: आजसू पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा है कि विकास के सभी कार्यों में और झारखंडी अस्मिता के सवाल पर पार्टी सरकार को सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग प्रदान करेगी.
महतोे गोमिया विधानसभा सीट से चुनाव में जीत हासिल करने के बाद आज रांची पहुंचे और पार्टी सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और पार्टी प्रमुख सुदेश महतो से मुलाकात कर गांव की सरकार बनाने के लिए पार्टी के सतत प्रयास का संकल्प दोहराया.
उन्होंने राज्य की नई सरकार को पार्टी और अपनी ओर से बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री किसी पार्टी या गठबंधन का नहीं होता बल्कि पूरे राज्य का होता है.
उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी नई सरकार को सकारात्मक सहयोग के साथ ही यह अपेक्षा करती है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने चुनाव घोषणापत्र में जो वायदा किया था उसे वह लागू करेगी.
उन्होंने स्थानीय एवं नियोजन नीति में संशोधन, पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने, किसानों के ऋण माफी, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, सभी अनुबंधित कर्मियों की सेवा नियमितीकरण समेत अन्य मुद्दों पर जल्द से जल्द फैसला लेने का भी आग्रह किया.
महतो ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से यह वायदा किया गया था कि पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों की सेवा नियमितीकरण को लेकर नई सरकार फैसला लेगी.
आजसू पार्टी इन सभी मुद्दों पर सरकार का सहयोग करेगी. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी की ओर से भी स्थानीय और नियोजन नीति में संशोधन की मांग की गई थी नई सरकार इस पर भी जल्द से जल्द फैसला ले.
महतो ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी को अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई लेकिन आने वाले समय में गांव की सरकार बने इसके लिए सतत प्रयास जारी रहेगा. सदन के अंदर आजसू पार्टी की भूमिका के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर महतो ने कहा कि पार्टी नेतृत्व द्वारा जो फैसला लिया जाएगा उसी के अनुरूप सदन के अंदर और बाहर में अपनी बात रखेंगे.