जमशेदपुर: घाटशिला प्रखंड अंतर्गत उतरी मउभंडार एवं कालचिती पंचायत में गुरुवार को आर्थिक रूप से कमजोर, वृद्धजन, असहाय, दिव्यांगजन तथा विक्षिप्त व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण किया गया.
तापमान में गिरावट के कारण बढ़ते ठंड को देखते हुए कंबल वितरण किया गया. बताया जा रहा है कि कालचिती पंचायत के कुल 23 एवं उत्तरी मउभंडार पंचायत के कुल 22 लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्य संबंधित पंचायतों के जनप्रतिनिधियों एवं उत्तरी मउभंडार के पंचायत सचिव सह जनसेवक पियुष कुमार मंडल एवं कालचिती पंचायत के पंचायत सचिव प्रणव कुमार भोल की उपस्थिति में किया गया.