बॉलीवुड के दबंग खान यानि की सलमान खान आज पुरे 50 साल के हो गए हैं. सलमान के बर्थडे का जश्न मुंबई से सटे पनवेल में रात 12 बजे से ही शुरू हो गया. बॉलीवुड के खास मेहमान इस खास जश्न में शामिल हुए.
इसी साल सलमान को ‘हिट एंड रन’ केस से राहत मिली इसलिए सलमान का यह जश्न बेहद बड़ा था.अपनी 50 वीं सालगिरह पर सलमान खान ने पनवेल के फॉर्म हाउस में केक काटा और हैप्पी बर्थ डे के शोर से पूरा फार्म हाउस गूंज उठा. इस पार्टी में तब्बू, फरहा, सानिया मिर्जा शामिल हुई.
सलमान की बर्थडे पार्टी में तमाम बॉलीवुड स्टार पहुंचे.रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया के साथ नजर आए. सोनाक्षी सिन्हा पूरे परिवार के साथ पार्टी में पहुंची. सोनम कपूर अपने पिता अनिल कपूर के साथ पहुंची. कंगना रनौत और मल्लिका शेरावत भी किसी पार्टी में काफी दिनों बाद नजर आईं.
जहां एक तरफ अंदर पनवेल में पार्टी चल रही थी वहीं इन सबके बीच सलमान के असली फैंस ने अपने स्टार को कुछ अलग ही अंदाज में बधाई दी. सलमान की पार्टी से दूर उनके घर के बाहर देर रात काफी फैंस जमा हो गए और रात के बारह बजते ही इन फैंस ने सलमान के नाम पर केक काटा और उन्हें हैप्पी बर्थ डे कहा.