जमशेदपुर: एनजीटी के निर्देश के आलोक में गुरुवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में स्पेशल एनवायरमेंट सर्विलांस टास्क फोर्स कमेटी की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से जिले में प्रवाहित नदियों को प्रदूषण मुक्त एवं अवैध उत्खनन को रोकने के लिए विस्तार से चर्चा कर रणनीति बनाई गई.
उपायुक्त ने कहा कि नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है. उन्होंने इस संबंध में लोगों को जागरूक करने पर बल दिया. वहीं उन्होंने कॉरपोरेट जगत से भी पत्राचार कर अपेक्षित सहयोग करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया. उपायुक्त ने नदियों में अवैध उत्खनन को रोकने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए.
बैठक में अपर उपायुक्त सौरव कुमार सिन्हा, न्यायिक दंडाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि उपस्थित थे.