महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक किसान ने अपने परिवार को बेचने की पेशकश की है. किसान ने अपने खेत में इसे लेकर एक बैनर भी लगाया है. जिस पर लिखा है- मेरा परिवार खरीद लो, मेरी खेती बचाओ.
जानकारी के अनुसार, वाशिम जिले के कोलगांव में रहने वाले किसान विजय शेंडगे ने तीन साल से बार-बार फसल चौपट होने और कर्ज से तंग होकर यह फैसला किया है. किसान के पास सात एकड़ जमीन है लेकिन फसल न होने से वह चार लाख रुपये से ज्यादा का कर्ज चुका नहीं पा रहा.
बारिश के कारण फसल चौपट होने के बाद किसान ने सरकारी सहायता पाने के लिए तहसीलदार से गुहार भी लगाई लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो सकी. लिहाजा किसान ने यह कदम उठाया है.