कोडरमा: झारखंड में कोडरमा रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. मृतका और दोनों बच्चों की पहचान नहीं हो पायी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका अपने दो बच्चों के साथ कहीं से आयी थी और रात से ही महिला अपने बच्चों के साथ स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी.
इसी दौरान शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे इसलमपुर-हटिया एक्सप्रेस के आते ही उसके आगे छलांग लगा दी. इस घटना में महिला और दोनों बच्चों की मौत हो गयी.
जीआरपी थाना प्रभारी शंभू प्रसाद ने बताया कि फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. महिला और दोनों बच्चों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है.
साथ ही आत्महत्या के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद रेल पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई है.