गिरिडीह: जमुआ थानांतर्गत गुरुवार शाम को मिर्जागंज-खरगडीहा पथ पर एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो लोगो की मौत हो गई. बताया जाता है कि ट्रेक्टर में पीछे से बाइक की जोरदार टक्कर के कारण घटना घटी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतना जोरदार था कि दोनों बाइक सवार की मौके पर हीं मौत हो गई थी.
लोगों ने आननफानन में दोनों को जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये लेकिन तबतक दोनों की मृत्यु हो चुकी थी. जानकारी के अनुसार जलीय सूर्य मंदिर के आगे एक लाइन होटल के किनारे एक ट्रैक्टर पहले से खड़ा था. जमुआ की ओर से आ रहे एक बाइक ने खड़े ट्रेक्टर में टक्कर मार दी. बाइक में सवार बालेश्वर यादव(35,पिता-गणेश यादव) और नुनुराम यादव(60, पिता- पती यादव) दोनो जमुआ थानांतर्गत भारडीह के निवासी बताये जा रहे हैं. घटना से पूरे क्षेत्र में जहां शोक है वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जमुआ पुलिस दोनों शवों और मोटरसाइकिल को अपने कब्ज़े में ले आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.