उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश पुलिस पर लग रहे आरोपों पर डीजीपी ओपी सिंह ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि हिंसा के दौरान हमने पत्थर खाए. हमारे 263 पुलिसकर्मी घायल हैं. कानपुर में हमारे जवान पर पेट्रोल बम फेंका गया, जिसमें उसका सिर फट गया है.
जो भी आरोप लग रहे हैं, उसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. स्थानीय प्रशासन को मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है. निर्दोष लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी. दोषी बख्शे नहीं जाएंगे.