पंजाब (चंडीगढ़): पंजाब में घने कोहरे के चलते शुक्रवार की सुबह होशियारपुर-फगवाड़ा रोड पर दो वाहन एक-दूसरे से भिड़ गए. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें से एक लुधियाना तो दूसरा हिमाचल का बताया जा रहा है. जबकि दो अन्य लोगों की पहचान नहीं हो पाई है.
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की भोर में करीब तीन बजे गांव ढक्कोवाल के पास एक टाटा 407 और टिप्पर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे का कारण टिप्पर चालक को नींद आना बताया जा रहा है. संतुलन बिगड़ते ही टिप्पर टाटा 407 से जा टकराया. वाहनों में सवार लोग अंदर बुरी तरह फंस गए.
दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी. उन्हें भी लोगों ने बड़ी मुश्किल से वाहन से बाहर निकाला.
पुलिस ने सभी शवों को होशियारपुर के सिविल अस्पताल में रखवा दिया हैं. हादसा इतना भयानक था कि दो मृतकों की शिनाख्त बड़ी मुश्किल से हो सकी है. बाकी के दो मृतकों की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.