ओडिशा: कांग्रेस के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता प्रदीप मांझी एक विवादित बयान देते हुए कैमरे में कैद हुए हैं. ओडिशा के नबरंगनगर में नाबालिग का रेप और हत्या के मामले पर कांग्रेस ने गुरुवार को बंद बुलाया था. कांग्रेस सांसद को फोन पर किसी से कहते सुना गया, ‘पेट्रोल और डीजल तैयार रखो, जैसे ही आदेश मिले सब फूंक देना, फिर देखते हैं आगे क्या होता है.’ यही नहीं, बाद में मांझी ने कहा कि उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं के ऐसे निर्देश देने पर कोई अफसोस नहीं है. बता दें कि प्रदीप ओडिशा कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट भी हैं.
दरअसल, नबरंगनगर में 14 दिसंबर में एक नाबालिग का रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद कांग्रेस ने पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ 12 घंटे का बंद बुलाया था. इस बंद के दौरान मांझी अपने किसी कार्यकर्ता से फोन पर ऐसी बात कहते हुए कैमरे में कैद हो गए. हालांकि उन्होंने बाद में सफाई देते हुए अपने बयान को सही ठहराने की कोशिश भी की.