हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ जिले के नंगल में सिद्धिविनायक सरिया फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण पांच मजदूर झुलस गए और एक मजदूर की मौत हो गई. झुलसे मजदूरों में से चार मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत नंगल के गांव में स्थित सिद्धिविनायक सरिया फैक्ट्री में ब्लास्ट होने का मामला सामने आया है, घटना शुक्रवार के करीब सुबह 7:30 बजे की बताई जा रही है. जब मजदूर भट्ठी पर काम कर रहे थे तो अचानक भट्ठी उबाल मार गई और एक बड़ा ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट होने के कारण भट्ठी पर काम कर रहे 5 मजदूर बुरी तरह से झुलस गए. जिनमें से एक मजदूर की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए पहले तो नालागढ़ के एक निजी अस्पताल में लाया गया. जहां पर स्थित डॉक्टरों ने उन्हें गंभीर देखकर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है.
फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पीजीआई चंडीगढ़ में अभी चार मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है.
जानकार सूत्रों की माने तो यहां सबसे बड़ी लापरवाही कंपनी प्रबंधन की ही सामने आ रही है. क्योंकि मजदूरों को सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षा कवच नहीं दिए गए थे, जिसके चलते यह हादसा सामने आया है और एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि चार मजदूर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं.