गिरिडीह: झारखंड प्रदेश एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जमुआ प्रखंड इकाई की एक बैठक जमुआ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या जमुआ परिसर में हुई. जिसकी अध्यक्षता भागीरथ वर्मा ने किया जबकि संचालन सुखसागर राय ने किया.
अध्यक्षता करते हुए वर्मा ने कहा कि पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका आदि पर लाठीचार्ज, उपेक्षापूर्ण रवैया पूर्ववर्ती सरकार को महंगा पड़ा.
राष्ट्रनिर्माता की उपेक्षा कर राष्ट्र की समुन्नति संभव नहीं है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुसैया के पारा शिक्षक राजेश कुमार पर आस्था विश्वास जताते हुए उनके नेतृत्व में चलने, प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेवारी अगले बैठक में सौपने का निर्णय लिया गया. अब तक संघ की उपलब्धियों की समिक्षोपरांत संघ सशक्तिकरण को लेकर ठोस रणनीति अख्तियार किया गया.
बैठक में मुख्यरूप से राजेश यादव, शीवशंकर यादव, साजिद अंसारी, रामलखन यादव, भागीरथ वर्मा, राजकुमार दास, राजेश कुमार, अजय कुमार, पंखराज रविदास, सरफुद्दीन अंसारी, मुकेश वर्मा, वीनीता वर्मा, संगीता वर्मा, सरोज कुमारी सहित सभी प्रखंड के पारा शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.