उत्तर प्रदेश: पुलिस ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के 10,000 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि 15 दिसंबर को कैंपस में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में यह केस दर्ज किया गया है.
आपको बताते चले कि 15 दिसंबर को कैंपस में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी के विरोध में काफी बवाल मचा था.
मुजफ्फरनगर में आज इंटरनेट से बैन हटा लिया गया.
पुलिस की कार्रवाई का शिकार हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया और एएमयू के छात्रों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए 25 दिसंबर को कैंपस में कैंडल मार्च भी निकाला गया था.
इस दौरान 1200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
पुलिस ने बताया कि निषेधात्मक आदेशों के उल्लंघन के आरोप में यह मामला दर्ज किया गया है.