रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन रविवार 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में देशभर के विपक्षी दिग्गज एक मंच पर नजर आएंगे.
समारोह में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी-प्रियंका गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, डीएमके अध्यक्ष एसके स्टालिन, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती समेत कांग्रेस तथा गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
29 दिसंबर को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में जिन नेताओं ने शामिल होने की सहमति प्रदान की है, उनमें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, सहयोगी दल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, पी. चिदम्बरम, अहमद पटेल, प्रियंका गांधी, सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव, राजद के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डीएमके अध्यक्ष एसके स्टालिन, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव, डीएमके सांसद टीआर बालू, सांसद कनिमोझी, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसडी कुमार स्वामी, आंध्र प्रदेश के पूर्व चंद्रबाबू नायडू, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत, ओड़िशा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक, भाकपा के युवा नेता कन्हैया कुमार, कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह, सह प्रभारी उमंग सिंघार, राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे.
वहीं शपथ ग्रहण समारोह में टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा, जिंदल समूह और अन्य औद्योगिक घरानों के दिग्गजों को भी आमंत्रित किया गया है.