कार में सपना अपने ड्राइवर के साथ जा रही थीं. वाटिका चौक पर पीछे से आ रही एक गाड़ी ने सपना की कार को जोरदार टक्कर मारी. हादसे के बाद जब तक सपना के ड्राइवर ने कार रोकी दूसरी कार का ड्राइवर फरार हो गया. कार का नंबर और ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई.
मामले में सपना ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. गुरुग्राम के बादशाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश ने बताया कि हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई, शिकायत आएगी तो जरूर कार्रवाई की जाएगी. सपना ने बिना कोई पुलिस शिकायत किए ड्राइवर के साथ निकल गईं.
सपना इन दिनों लगातार डांस परफॉर्मेंस दे रही हैं. सोमवार को सपना ने बढ़ापुर के भाजपा विधायक कुंवर सुशांत सिंह के पुत्र कुंवर शिवादित्य सिंह के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में शिरक्त की थी. सपना को मंच पर देखते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई थी.