रांची: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य निदेशक ने शिक्षा अधिकारियों से गोद लिये स्कूलों की सूची मांगी है.
इसे हर हाल में 7 जनवरी तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
इस संबंध में उन्होंने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और सभी जिला शिक्षा अधीक्षक-सह-अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखा है.
निदेशक उमाशंकर सिंह ने भेजे पत्र में कहा है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव द्वारा मासिक समीक्षा बैठक और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित समीक्षा में सभी पदाधिकारियों यथा- जिला शिक्षा पदाधिकारी,
जिला शिक्षा अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी
और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों द्वारा 5-5 विद्यालय गोद लेते हुये एक वर्ष के अन्दर गोल्डन सर्टिफिकेशन तक ले जाने हेतु निर्देशित किया गया है.
खेदजनक स्थिति है कि अभी तक किसी भी जिला द्वारा विद्यालयों की सूची समर्पित नहीं की गई है. उन्होंने कहा है कि 7 जनवरी, 2020 तक सभी जिला
अनिवार्य रूप से विहित प्रपत्र में विद्यालयों की सूची समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे.