रांचीः कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुबर दास ने आज नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम् बिरला से उनके आवास और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भाजपा मुख्यालय में मुलाक़ात की.
ये शिष्टाचार मुलाक़ात थी.विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद रघुवर दास का यह पहला दिल्ली दौरा है. इस दौरे के क्रम में वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर सकते है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रघुवर दास ने दिल्ली दौरे के क्रम में जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी को मिली हार के कारणों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया.
रघुवर दास के साथ ही पार्टी के प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह भी दिल्ली दौरे पर है.
इस क्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा द्वारा दिये गये त्यागपत्र और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के चयन के मुद्दे पर भी केंद्रीय नेतृत्व द्वारा मार्गनिर्देशन मिलने की संभावना है.