फलक शमीम
रांची : साइबर अपराध पर नकेल कसने को लेकर रांची पुलिस पुरी तरह से मुस्तैद दिख रही है । एंड्रॉयड ऐप के जरिए 25 हजार की ठगी के मामले में 2 साइबर अपरधियो को रांची साइबर सेल ने धरदबोचा है । मामला बता दें कि रांची कांके रोड के रहने वाले व्यवसाई सत्येंद्र किशोर से साइबर अपराधियों ने ठगी की थी । पकड़े गए अपराधियों में जामताड़ा निवासी विवेक कुमार मंडल और देवघर के आमिर खुसरो शामिल हैं । अपराधियों के पास से पुलिस ने 20 पेटीएम कार्ड, एटीएम कार्ड 20 फर्जी सिम, 5 मोबाइल और नगद 15000 रुपए बरामद किए गए है । व्यवसाई सत्येंद्र किशोर को अपराधयों ने बैंक अधिकारी बनकर फोन किया था और कहा कि आपके बैंक का केवाईसी अपडेट करना है ।
Also Read This:- हजारीबाग का बरही होगा अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का नोडल प्वाइंट, देवघर में प्लास्टिक और धनबाद में लैदर पार्क
इसके लिए आप एनी वेयर ऐप को डाउनलोड कीजिए. जैसे ही सत्येंद्र ने ऐप को इंस्टॉल किया और अपने बैंक खाते से जुड़ी जानकारी दी. वैसे ही उनके खाते से 25 हजार रुपये उड़ गए. जिसके बाद उन्होंने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया । मामले की जांच में जुटी पुलिस ने जामताड़ा में छापेमारी कर 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया । घटना की जानकारी देते हुए रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि खाताधारक किसी भी टेलीकॉलिंग से हमेशा सतर्क रहें और अपनी गुप्त जानकारियां फोन पर ना दें। साथी ही रांची पुलिस ने एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है 8987790674 । अगर आपके पास भी इस तरह के कॉल आते है तो इस नंबर पर रांची सायबर सेल को जानकारी दे सकते है ।