गोड्डाः इन दिनों पथरगामा प्रखंड की बिजली व्यवस्था बिल्कुल लचर हो गई है.
बिजली बिल को सुविधा शुल्क के साथ हर महीना वसूल लिया जाता है. परंतु उपभोक्ताओं को बिजली और कब-कब मिलती है इसको देखने वाला कोई नहीं है.
पिछले 15 दिनों से बिजली की आंख मिचौली जारी है.
पावर सबस्टेशन से पूछे जाने पर बेबुनियाद तर्क दे दिया जाता है. वरीय पदाधिकारी मोबाइल उठाने से भी गुरेज कर रहे हैं.आज रविवार को सुबह से ही बिजली की आंख मिचौली जारी थी.
11:30 बजे दिन से गायब हो गई. 1:30 बजे तक बिजली नहीं आई तो पूछे जाने पर पावर सब स्टेशन से बताया गया कि ऊपर से पावर कम है.
बोले गए झूठ का पर्दाफाश तो तब हो गया जब पूछे गए प्रश्न का उत्तर मिलते-मिलते बिजली आ गई. फिर दोपहर 2:30 बजे बिजली गई तो 5:00 बजे आई.
इतना देर तक बिजली काटे जाने के कारण के बारे में पूछा गया तो बताया गया कि बहियार में इंसुलेटर ब्लास्ट हो गया था.
एक इंसुलेटर को बदलने में ढाई घंटा लग गया।इन सवालों की पुष्टि हेतु जब विभागीय कनिया अभियंता को दूरभाष पर संपर्क किया जाने लगा तो मोबाइल पर रिंग बज रहा था
परंतु उन्होंने मोबाइल उठाने की जहमत नहीं की.
कुल मिलाकर विद्युत आपूर्ति विभाग के लिए अतिरिक्त आय का साधन भले ही बन गया हो परंतु उपभोक्ताओं के गले का फंस बन कर रह गया है.