रांची: झारखंड के कई हिस्सों में शीतलहर का असर देखा जा रहा है. शीतलहर के कारण दुमका, देवघर, गिरिडीह समत कई जिलों में प्रशासन की ओर से कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को 4 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
पूरे राज्य में शीतलहर का कहर जारी है. ठंड के कारण अबतक कई मौतें हो चुकी हैं. कल भी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में ठंड लगने से सात लोगों की मौत हो गयी. तीन दिन में इससे राज्य भर में 15 लोगों की जान जा चुकी है.
रविवार को चतरा और कोडरमा जिले में दो-दो और पलामू जिले के कांडी, धनबाद के कलियासोन और गोला में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. दो दिनों से दिन में धूप के बाद भी कनकनी से न्यूनतम तापमान में गिरावट आयी है.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से झारखंड का विंड पैटर्न के साथ प्रेशर भी बदल रहा है, जिससे न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़ोतरी अगले दो से तीन दिनों तक जारी रहेगी.
विभाग के अनुसार, एक जनवरी को बादल छाए रहेंगे, दो को बारिश होने की संभावना है. रांची में तीस दिसंबर को सुबह में कोहरा और दिन में आसमान साफ रहेगा. 31 दिसंबर को सुबह में दिन में धूप खिलेगा और शाम से बादल छाए रहेंगे. एक और दो जनवरी को बादल छाए रहेंगे और बारिश के आसार हैं.
उपराजधानी दुमका में शीतलहरी व कड़ाके की ठंड को देखते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी. ने सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा, आंगनबाड़ी केंद्र, उच्चतर शैक्षणिक संस्थानों सहित सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 04 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.
साथ ही उपायुक्त ने बच्चो की सुरक्षा बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए विद्यालयों के समय परिवर्तन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया है.
इसके अलावे उपायुक्त ने कहा है कि शीतलहरी के कारण बच्चों को ठंड और बीमारी से बचाने के लिए सभी स्कूल बंद करने का फैसला किया गया है. इस संबंध में संबंधित विभागों के आला अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश भी उपायुक्त द्वारा दिया गया हैं.
देवघर जिले की उपायुक्त नैंसी सहाय ने भी वर्तमान में शीतलहरी व कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा, आंगनबाड़ी केंद्र, उच्चतर शैक्षणिक संस्थानों सहित सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 04 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. साथ ही उपायुक्त ने बच्चों की सुरक्षा बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए विद्यालयों के समय परिवर्तन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया है.
इसके अलावा उपायुक्त ने कहा है कि शीतलहरी के कारण बच्चों को ठंड और बीमारी से बचाने के लिए सभी स्कूल बंद करने का फैसला किया गया है.
इस संबंध में संबंधित विभागों के आला अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश भी उपायुक्त द्वारा दिया गया हैं.