रांची: अरगोड़ा की रहने वाली विनीता तिर्की उर्फ अंजली हत्याकांड का खूंटी पुलिस ने खुलासा कर लिया है.
बता दें कि विनीता की हत्या में 5 लोग शामिल थे. हत्या के दो आरोपियों को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि तीन अन्य अभियुक्त अभी भी फरार है और पुलिस उनसभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चला रही है.
पुलिस के अनुसार, विनीता तिर्की की हत्या पैसों के लेनदेन को लेकर हुई थी. विनीता और उसके सहयोगी सूद पर पैसे का कारोबार करते थे. उसी पैसे को लेकर उनके सहयोगियों में अनबन हुई, जिसकी वजह से विनीता की हत्या कर दी गई.