आगरा: ठंड अपने चरम को पार कर रही है पूरा देश इसकी चपेट में है मथुरा जिले में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कोहरे के चलते गलन भी बढ़ गई है. वहीं, हाईवे पर वाहनों की रफ्तार भी थम गई हैं. रविवार को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस रहा है. दिनों दिन तापमान में आ रही गिरावट और सर्दी का असर तेज होने से लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव आया है.
आगरा के बाह क्षेत्र के जरार गांव में फसल की रखवाली कर रहे किसान राम प्रकाश (45) की ठंड से शनिवार की रात हालत बिगड़ गई. घरवाले उन्हें अस्पताल लेकर गए. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
फरह के बकरी अनुसंधान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, आद्रता 87 रही. राया कृषि शोध केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहा. रविवार को तेज सर्दी के कारण लोग दोपहर तक घरों में ही रहे. कुछ लोग बहुत जरूरी कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले. उधर, डॉक्टर भी लोगों को ठंड से बच के रहने का सुझाव दे रहे हैं.
बाह क्षेत्र के जरार गांव में फसल की रखवाली कर रहे किसान राम प्रकाश (45) की ठंड से शनिवार की रात हालत बिगड़ गई. घरवाले उन्हें अस्पताल लेकर गए. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. परिवार के लोगों ने बताया कि किसान राम प्रकाश पुत्र नत्थीलाल के पास करीब 13 बीघा जमीन है.
गेहूं की फसल बोई है. पशुओं से फसल की रखवाली के लिए वह शनिवार की रात खेत पर गए थे. रविवार की भोर ठंड के कारण उनका शरीर कांप रहा था. घबराहट हो रही थी. इलाज के लिए उन्हें बाह के अस्पताल में ले गए. वहां से आगरा भेज दिया गया. दोपहर में इलाज के दौरान उनकी सांसें थम गईं.