रांची: नए साल का आगाज होने वाला है. नए साल के पहले दिन हर कोई पिकनिक मनाने कुछ खास जगहों पर जाना पसंद करते हैं. झारखंड के विभिन्न जिलों सहित शहर के आसपास के इलाकों से कई सैलानी रांची स्थित पार्क और पिकनिक स्पॉट पर आना पसंद करते हैं. आम तौर पर सभी जगहों पर नए साल के पहले दिन लोग आते हैं. हालांकि रांची शहर के 8 जगहों पर अपेक्षाकृत अधिक भीड़ देखने को मिलती है. निरज कुमार की यह रिपोर्टः
रॉक गार्डन
रांची के कांके रोड स्थित रॉक गार्डन सैलानियों के लिए हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा है। लोग यहां परिवार के साथ आकर मौज मस्ती के साथ समय व्यतीत करना पसंद करते हैं. यहां पर लोगों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतिमाएं बनाई गई है. यहां से कांके डैम का नजारा भी आसानी से लिया जा सकता है.
सिद्धू कान्हो पार्क
शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय मार्ग में सिद्धो कान्हो पार्क स्थित है. यह क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से काफी बड़ा है. यहां पर विभिन्न प्रकार के पौधे, फूल और कई प्रकार की प्रतिमाएं भी लगी हुई है, जो लोगों को काफी पसंद भी आता है.
मछली घर
राजधानी के राजभवन के पास स्थित मछली घर भी शहर के अलावा राज्य के दूसरे जिलों से आए लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है. लोग यहां पर भिन्न भिन्न प्रकार की मछलियों की प्रजातियों को देख सकते हैं. यहां लगे झूलों का आनंद ले सकते हैं.
ऑक्सीजन पार्क
रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित ऑक्सीजन पार्क हाल ही में बनाया गया सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले पार्कों में से एक है. यह पार्क युवाओं में काफी मशहूर है. इस पार्क में आपको फव्वारा के साथ-साथ पेड़ पौधों की विभिन्न प्रकार की प्रजातियां देखने को मिल जाएगी. बच्चों के खेलने के लिए भी कई तरह के इंतजाम हैं.
मछली पार्क
डोरंडा स्थित मछली पार्क भी सैलानियों के लिए एक अच्छा स्थल माना जाता है. लोग यहां जाकर विभिन्न प्रकार की मछलियों को देख सकते हैं. साथ ही साथ यहां पर बहुत प्रकार के पेड़ पौधे मिल जाएंगे, जो कि इस पार्क की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं.
चिल्ड्रेन पार्क
रांची के मोरहाबादी मैदान के निकट स्थित चिल्ड्रेन पार्क बच्चों में काफी विख्यात रहा है. बच्चे यहां आकर खेलना कूदना पसंद करते हैं. उनके लिए यहां पर शी शॉ, झूले और उनके खेलने के लिए कई प्रकार के इंतजाम किए गए हैं, जिससे बच्चों का मन इस पार्क में लगा रहता है. इसके कारण परिजन भी बच्चों के साथ यहां आना पसंद करते हैं.
नक्षत्र वन
राजधानी के राजभवन के समीप स्थित नक्षत्र वन अपने कई तरह के फूलों के लिए विख्यात है. इस पार्क में कई प्रकार के औषधीय पौधों की प्रजातियां भी देखने को मिल जाएगी. इसलिए भी यह रांची क्षेत्र के प्रमुख स्थलों में से एक माना जाता है. सैलानी यहां आकर समय गुजारना पसंद करते हैं.
श्रीकृष्ण पार्क
शहर के डोरंडा स्थित श्री कृष्ण पार्क लोगों के लिए काफी आकर्षण केंद्र रहा है. यह पार्क डोरंडा कॉलेज के सामने स्थित है. इसलिए युवा भी यहां पर आकर पढ़ाई के साथ-साथ शांति भरे माहौल में समय व्यतीत करना काफी पसंद करते हैं. इस पार्क में रांची जिले के बाहर से आए लोगों को भी समय गुजारना बेहद पसंद है.