रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सोमवार को मुलाकात कर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी. इसके अलावा दक्षिणी छोटानागपुर, उत्तरी छोटानागपुर, पलामू, संथाल परगना और कोल्हान प्रमंडलों से रांची पहुंचे लोगों ने भी मुख्यमंत्री से उनके आवास में मिलकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री आवास में दिनभर चहल-पहल रही. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से बधाई एवं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करने पहुंचे लोगों में सभी समुदाय और सभी वर्गों के लोग शामिल थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री बधाई देने पहुंचे लोगों से सहर्ष मिले और उनके प्रति आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार झारखंड के सर्वांगीण विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी. झारखंड की समस्त जनमानस के अपेक्षा के अनुरूप राज्य प्रगति के नए मापदंड स्थापित करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को साथ लेकर चलना है और नया राज्य गढ़ना है.