गुजरात: कांडला बंदरगाह और इंडियन ऑयल कांडला रिफाइनरी के पास केमिकल स्टोरेज टैंकों के गोदाम में धमाके के साथ आग लग गई है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात के कांडला बंदरगाह और इंडियन ऑयल कांडला रिफाइनरी के पास रासायनिक भंडारण टैंकों के गोदाम में विस्फोट के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया. विस्फोट में अभी तक किसी के मारे जाने या घायल होने की सूचना नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची.
जानकारी के अनुसार, विस्फोट होते ही अफरातफरी मच गई. चारों ओर धुएं का गुबार दिख रहा है. घटना पर काबू पाने का प्रयास चल रहा है. कई आला अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. घटना के हर पहलू पर जांच की जा रही है.