रांची: झारखंड सरकार में नवनियुक्त मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने दावा किया है कि झामुमो-कांग्रेस-राजद की गठबंधन सरकार 20 साल चलेगी. यह सरकार घर-घर, गांव-गांव पहुंचेगी. वे सोमवार को रांची के राजद कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि यह भाजपा की तरह भाषण, राशन की सरकार नहीं है. विभागों के बंटवारे के बारे में उन्होंने कहा कि जो भी विभाग मिलेगा, प्राथमिकता तय कर काम होगा.
उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें हराने के लिए प्रधानमंत्री से लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कोशिश की, लेकिन जनता ने उन्हें जवाब दे दिया.
सत्यानंद भोक्ता ने आज सुबह में झारखंड विकास मोर्चा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया. कुछ महीने पहले ही सत्यानंद भोक्ता ने झाविमो छोड़ कर राजद का दामन थामा था. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से भी मुलाकात की.