खूंटी: झारखंड के खूंटी जिले में 26 दिसंबर को अधजली अवस्था में एक महिला का शव बरामद किया गया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिसिया पूछताछ में खुलासा किया है कि जुआ में सोना-चांदी के गहने हारने के बाद उसकी हत्या कर शव की पहचान छिपाने की कोशिश में उसे जलाने की कोशिश की गयी थी.