रांची: झारखंड विकास मोर्चा की केन्द्रीय कार्यसमिति की एकदिवसीय बैठक आगामी पांच जनवरी को आहूत की गई है. झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार बैठक में झाविमो के सभी पदाधिकारीगण, मंच व मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष, सभी जिला अध्यक्ष, वर्तमान विधानसभा चुनाव में पार्टी के अधिकृत सभी प्रत्याशी एवं सभी केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य बैठक में आमंत्रित किए गए हैं.
विधानसभा चुनाव के बाद होने वाली बैठक में चुनाव परिणाम की समीक्षा और आगामी संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होगी. गौरतलब है कि झाविमो ही एक मात्र दल है, जिसने सभी 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार खड़ा किये थे. जिसमें से तीन उम्मीदवारों की जीत हुई, जिसमें पार्टी प्रमुख बाबूलाल मरांडी, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और मांडर से पूर्व मंत्री बंधु तिर्की शामिल है. वहीं 75 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी.