वाशिंगटन: नागरकिता संशोधन अधिनियम (सीएए) का देश के साथ-साथ विदेशों में भी विरोध और समर्थन दोनों किया जा रहा है. इस नए कानून के समर्थन में विदेशों में भी रैलियां की जा रही हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर रविवार को प्रवासी भारतीयों ने सीएए के समर्थन में मार्च निकाला. साथ ही पाकिस्तान में अन्य धर्मों के लोगों के साथ किए गए बुरे बर्ताव का भी जिक्र किया और पड़ोसी देश की निंदा की.
विदित हो कि इससे पहले, लंदन में भारतीय दूतावास के बाहर असम मूल के लोगों ने नए नागरिकता कानून का विरोध करते हुए नारेबाजी की थी.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नए कानून से असम की संस्कृति और अर्थव्यवस्था दोनों को खतरा है. वे कोई भी आव्रजन कानून नहीं चाहते हैं. अर्थव्यवस्था आव्रजन को झेलने लायक नहीं है. इस कानून का आधार धार्मिक है.