चंडीगढ़: घनी धुंध की आड़ में रविवार रात सरहद पर भारतीय तस्करों को हेरोइन की डिलीवरी देने पहुंचे पाक तस्करों पर बीएसएफ ने फायरिंग की. इस पर तस्कर हेरोइन के पैकेट वहीं पर छोड़कर भाग गए. बीएसएफ ने सोमवार सुबह सर्च ऑपरेशन दौरान सरहद से हेरोइन के दस पैकेट बरामद किए हैं, जिनका वजन पांच किलो 190 ग्राम आंका गया है. घटना बीएसएफ फिरोजपुर सेक्टर के अंतर्गत ममदोट स्थित बीओपी मस्ता गट्टी के पास घटी है.
बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक बटालियन-29 के जवान बीएसएफ की बीओपी मस्ता गट्टी के नजदीक सरहद पर लगी फेंसिंग के साथ-साथ गश्त कर रहे थे. घनी धुंध में कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. सरहद पर छाए सन्नाटे में बीएसएफ जवानों को फेंसिंग पार पाक तस्करों की हरकत महसूस हुई. इस पर जवान सतर्क हो गए, पाक तस्करों ने भारतीय सीमा में घुस कर फेंसिंग पार से हेरोइन के पैकेट फेंकना शुरू किए. इस पर बीएसएफ जवानों ने अंदाजे से फायरिंग करना शुरू कर दिया.
फायरिंग होते ही तस्कर हेरोइन के पैकेट वहीं छोड़कर भाग गए. सोमवार सुबह बीएसएफ अधिकारियों की अगुवाई में जवानों ने घटनास्थल पर सर्च आपरेशन शुरू किया. जवानों को पीले रंग की टेप में लिपटे हेरोइन के दस पैकेट मिले. बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि पैकेटों में भरी हेरोइन का वजन पांच किलो 190 ग्राम है.