रांची: नए साल के आरंभ होने से पहले ही पर्यटन स्थलों में लोगों की भीड़ आने लगी है. राजधानी रांची के रॉक गार्डेन, सिद्धू-कान्हू पार्क, बिरसा मुंडा जैविक उद्यान, मछली घर, कांके , हटिया व रूक्का डेम समेत विभिन्न होटलों और क्लबों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है.
नए वर्ष को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है. एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा की सभी पिकनिक स्पॉट्स पर पुलिस सहायता केंद्र खोले जाएंगे.
रांची के बुंडू स्थित दशम फॉल पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा फॉल माना जाता है ऐसे में यहां नए साल से पूर्व भी लोगों का आना जाना लगा हुआ है. नए साल के आगमन को लेकर फॉल में तैनात पर्यटक मित्रों ने भी पूरी तैयारी कर ली है.
दशम फॉल थाना पुलिस ने भी सुरक्षा को लेकर एहतियात बरते हैं. फॉल के खतरनाक इलाकों में घेराबंदी कर डेंजर जोन लिखा गया है, इससे लोग डेंजर जोन में नहीं जाएंगे और हादसों से बच सकेंगे. हाल के दिनों में कुछ घटनाएं दशम फॉल में हुई है लेकिन पर्यटक मित्रों की तत्परता से उन्हें बचाया जा सका.