उत्तर प्रदेश(मैनपुरी): थाना बरनाहल क्षेत्र में खेत पर खाना देने जा रही किशोरी को आरोपी ने बंधक बनाकर रेप किया. रातभर परिजन किशोरी की तलाश करते रहे थे.
बुधवार की सुबह आरोपी के चंगुल से मुक्त होकर किशोरी घर पहुंची और परिजनों को वारदात के संबंध में जानकारी दी. पुलिस ने गांव के ही युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी मंगलवार की शाम खेत पर काम कर रहे परिजनों को खाना देने जा रही थी. आरोप है कि तभी आरोपी रवि कुमार ने उसे पकड़ लिया और पास ही झोंपड़ी में खींच ले गया.
रात भर किशोरी को बंधक बनाए रखा और उसके साथ रेप किया. बुधवार की सुबह किशोरी घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के विरुद्ध तहरीर दी. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.