मुंबई: 3 जनवरी 2020 को शेयर बाजार भारी कमजोरी के साथ खुला. शेयर बाजार में कमजोरी का कारण इराक के हवाई अड्डे पर अमेरिका का हवाई हमला माना जा रहा है.
आज सेंसेक्स करीब 128 अंक की कमजोरी के साथ 41498.88 अंक के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी करीब 40 अंक की गिरावट के साथ 12242.10 अंक के स्तर पर खुला.
आज जब शेयर बाजार खुला तो 337 शेयर तेजी के साथ तो 226 शेयर गिरावट के साथ खुले. इसके अलावा 54 शेयरों के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ.
वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को कमजोरी के साथ खुला. आज डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे की कमजोरी के साथ 71.64 रुपये के स्तर पर खुला.