दक्षिण अफ्रीका: दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम इस समय बीमारी और चोटों से जूझ रही है. ऐसे में इंग्लैंड टीम को एक बड़ा झटका लगा है. उसके ओपनिंग बल्लेबाज रोरी बर्न्स चोट के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.
बर्न्स को गुरुवार को अभ्यास सत्र से पहले वार्मअप के दौरान फुटबॉल खेलते हुए बाएं टखने में चोट लगी थी. स्कैन में पता चला कि उनके बाएं टखने के लिगामेंट्स को नुकसान पहुंचा है.
ईसीबी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ” ओपनिंग बल्लेबाज रोरी बर्न्स के बाएं टखने के लिगामेंट्स में चोट लगी हैं. वो दक्षिण अफ्रीका सीरिज के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं. वो अब आगे के इलाज के लिए जल्द से जल्द से घर लौट आएंगे.”