उत्तर प्रदेश: महोबा की सदर कोतवाली में तैनात एक दाराेगा ने कथित रूप से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
पुलिस उप अधीक्षक जटाशंकर राव ने बताया कि सदर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक रमाकांत सचान का शव उनके सरकारी आवास में फांसी पर लटका मिला.
उप निरीक्षक सदर मालखाना का प्रभारी था. दस दिन पूर्व उनका प्रयागराज तबादला हो गया था जो मालखाना का प्रभार हस्तांतरण के लिए रुका हुआ था.
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि मृतक मूल रूप से कानपुर देहात क्षेत्र के निवासी थे और रिटायर होने वाले थे. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. हालांकि मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा.