नई दिल्लीः पाकिस्तान आतंकियों का गढ़ बन चुका है ये बात किसी से छिपी नहीं है, देखा जाय तो वहां की सेना भी आतंकवादियो का एक हिस्सा बनकर काम करती है. इस बात को मजबूती तभी मिल गई थी जब लादेन पाकिस्तान में छुपा था और पाक लगातार उसे लेकर झूठ पर झूठ बोल रहा था.
बहरहाल, पाक को लेकर अमरीका के विमानन नियामक प्राधिकरण एफ़एए ने अपनी सभी एयरलाइंस कंपनियों को पाकिस्तान के वायु मार्ग को लेकर चेतावनी जारी की है.एफ़एए ने यह चेतावनी पाकिस्तान के अंदर चरमपंथी गतिविधियों को लेकर जारी की है.
इस चेतावनी में कहा गया है, “उड़ान के दौरान सावधानी बरतें. आतंकी गतिविधि के कारण पाकिस्तान के वायु मार्ग और उसके क्षेत्र में अमरीका की उड़ान सेवाओं को ख़तरा है.” इसमें पाकिस्तानी एयरपोर्ट पर मौजूद अमरीकी विमानन कंपनियों के स्टाफ़ को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है.
इसमें कहा गया है, “पाकिस्तान में आतंकी तत्वों की मौजूदगी अमरीकी नागरिक विमानों के लिए ख़तरा हैं. इसमें छोटे हथियार, एयरपोर्ट पर हमला, एंटी-एयरक्राफ़्ट हथियार से हमले शामिल हैं.”