उत्तर प्रदेश(सहारनपुर): नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सहारनपुर मंडल में पिछले एक पखवाड़े के दौरान हुए प्रदर्शन, हिंसा और आंदोलन में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की संलिप्तता सामने आई है.
डीआईजी सहारनपुर रेंज उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सहारनपुर रेंज के शामली जिला पुलिस ने पीएफआई के दस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.
डीआईजी ने बताया कि सहारनपुर जिले में पीएफआई की मौजूदगी नहीं पाई गई और मुजफ्फरनगर जिले में इस बावत जांच की जा रही है.
कमिश्नर संजय कुमार ने मंडल के तीनों डीएम और एसएसपी को पत्र लिखकर उनसे पीएफआई के बारे में जानकारी मांगी है.
डीआईजी का कहना था कि सहारनपुर में आंदोलन जमीयत उलमाए हिंद महमूद गुट द्वारा किया जा रहा है.
कमिश्नर संजय कुमार के मुताबिक, दारूल उलूम देवबंद ने पुलिस प्रशासन का सहयोग किया है. कल आने वाले जुम्मे की नमाज को लेकर एसएसपी सहारनपुर दिनेश कुमार प्रभु ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बारे में जारी बयान में कहा कि सहारनपुर नगर और देवबंद में नगर में स्थिति अभी शांतिपूर्ण है और हमारी कोशिश हमेशा रहेगी की शांति बनी रहें.
तीन कंपनियां पीएससी और एक कंपनी आएएफ की तैनात रहेंगी. सोशल मीडिया पर निगरानी रहेगी. सभासदों और पूर्व सभासदों एवं शांतिप्रिय लोगों से अपील की गई है कि वे कल पुलिस-प्रशासन को पूरा सहयोग प्रदान करे. लोग अफवाह ना फैलाए और अफवाहों पर भी ध्यान ना दें.