नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर बीते साल 30 दिसंबर को कस्टम विभाग ने बैंकाक से आए मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को विभाग के अधिकारियों ने शक के आधार पर पकड़ा था. मां और बेटे ने अपने प्राइवेट पार्ट में कैप्सूल में सोना छिपा रखा था. पूछताछ के दौरान दोनों में से कोई भी सही बात नहीं बता रहा था और न ही मेडिकल के लिए तैयार हो रहे थे.
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि उनके पास आरोपितों के पास सोना होने की पुख्ता सूचना थी. कई घंटे बीत जाने के बाद भी दोनों में से किसी ने भी कुछ भी नहीं बताया. महिला बार-बार बेटी के बारे में पूछ रही थी तो अधिकारियों ने मां की कमजोरी जान दूसरे कमरे में अधिकारियों ने सोफे में घूसे मारकर ऐसा जताया कि उसके बेटे को पीटा जा रहा है. इसके बाद मां ने तस्करी की बात स्वीकार कर ली और कस्टम अधिकारियों को बताया कि उन्होंने गुप्तांगों में दो कैप्सूल में 646 ग्राम सोना छुपा रखा है.
आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोना तस्करी के अलग-अलग मामले में पांच विदेश समेत आठ तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से सोने के गहने और बिस्किट बरामद किए गए हैं. बरामद सोने की कीमत लाखों में है. कस्टम विभाग के मुताबिक 30 दिसंबर को बहरीन से आए भारतीय तस्कर दबोचे गये. तलाशी लेने के बाद उसके पास से सोने के सात टुकड़े बरामद हुए. जिनकी कीमत 88 लाख रुपये है. वह पहले भी विदेश से 80 लाख रुपये का सोना भारत ला चुका है.