नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि कांग्रेस की विचारधारा पाकिस्तान की मांग करने वाले नेता मोहम्मद अली जिन्ना से मेल खाती है. वो जिन्ना को आदर्श मानते हैं और हिंदू महासभा के सह-संस्थापक विनायक दामोदर सावरकर को गाली देते हैं. गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को ये बातें कही हैं.
गिरिराज ने ये बयान मध्य प्रदेश में कांग्रेस सेवा दल की ओर से बांटी गई बुकलेट में वीडी सावरकर और नाथूराम गोडसे के बीच समलैंगिक संबंध होने को लेकर कही गई बात पर आया है.
बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, कांग्रेस सावरकर का विरोध करती है, क्योंकि वो जिन्ना को आदर्श मानते हैं. वह दिन दूर नहीं जब कांग्रेस के लोग ये किताबें भी बांटेंगे कि जिन्ना बहुत अच्छे नेता थे.
जिन्ना से अपने प्यार की वजह से ही कांग्रेस के नेता वीडी सावरकर को गाली देते हैं. कांग्रेस का एजेंडा देश को कमजोर करना है, कांग्रेस उसी तरह का व्यवहार करती है, जैसा 1947 से पहले जिन्ना करते थे.
दरअसल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस सेवा दल प्रशिक्षण शिविर में ‘वीर सावरकर कितने वीर’ नाम का एक बुकलेट बांटा गया. इसमें कहा गया है कि सावरकर और नाथूराम गोडसे से होमोसेक्सुअल संबंध थे.
इस बुकलेट में छपे लेख को लेकर भाजपा की ओर से कड़ी आपत्ति जताई गई है. कई भाजपा नेताओं ने इसको लेकर कांग्रेस की आलोचना की है.
वहीं कांग्रेस नेता लालजी देसाई ने इस पूरे विवाद पर कहा है कि लेख ने रिसर्च और सुबूतों के आधार पर ही बुकलेट लिखी है.