धनबाद: 3 जनवरी को शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा की 29 वीं पुण्य तिथि मनाई गई. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मेयर चन्द्रशेखर अग्रवाल मौजूद थे, जबकि सभा को धनबाद विधायक राज सिन्हा सम्बोधित कर रहे थे. इस दौरान शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए जिले के डीसी अमित कुमार, एसएसपी किशोर कौसल, झरीया विधायक पूर्णिमा सिंह सहित कई गण्य मान्य लोग और सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
बता दें कि आईपीएस रणधीर प्रसाद वर्मा 1974 बैच के अधिकारी थे. ये 1991 में धनबाद में पोस्टेड थे इस दौरान बैंक ऑफ इंडिया हुरापुर शाखा में लूट की सूचना मिली. और बिना किसी को बताए एसपी रणधीर प्रसाद वर्मा बैंक चले गए जब ये पहली मंजिल पर पंहुचे उसी समय पंजाब से लूट के लिए आये आतंकवादियों ने एके 47 से गोली चला दी, गोली लगने के बाद भी रणधीर वर्मा बैंक में दाखिल हुए और अपनी रिवाल्वर से दो आतंकी को ढेर कर दिया.
वीरगती को प्राप्त एसपी रणधीर प्रसाद वर्मा को कर्तव्यप्रायण और साहस के लिए राष्ट्पति ने भारतीय पुलिस सेवा सम्मान से सम्मानित किया साथ ही अशोक चक्र से भी सम्मानित किया गया. साथ ही 2004 में इनके सम्मान में डाक टिकट भी जारी किया गया.
वहीं शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा की पत्नी पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री रीता वर्मा ने रणधीर वर्मा चौक पंहुच कर श्रद्धांजलि दी.