संजीत कुमार,
देवघर: इग्नू में जनवरी 2020 सत्र हेतु नामांकन एवं पुर्नपंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. इस बात की जानकारी देते हुए इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक अरविंद मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इग्नू के विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर, पी.जी. डिप्लोमा, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में जनवरी 2020 सत्र में नामांकन एवं पुर्नपंजीकरण (द्वितीय, तृतीय वर्ष) आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 जनवरी 2020 कर दी गई है.
ऑनलाइन नामांकन, पुर्नपंजीकरण के लिए इग्नू के वेबसाईट डब्लू डब्लू डब्लू इग्नू डॉट एसी डॉट इन पर लिंक उपलब्ध है.
उन्होंने कहा है कि जनवरी सत्र में भी बीए (जी), बी कॉम (जी), बीएससी (जी) सीबीसीएस पैटर्न में नामांकन लिए जाएंगे. साथ ही बीए में प्रतिष्ठा आनर्स हेतु भी नामांकन लिए जाएंगे. एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए स्नातक डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में नि:शुल्क नामांकन का प्रावधान है.
विशेष प्रावधान के तहत वे ऑफ लाईन नामांकन फॉर्म इग्नू अध्ययन केन्द्र या क्षेत्रीय केन्द्र पर जमा कर सकते हैं.