चाईबासाः आपसी विवाद में 2 की हत्या कर दी गई. इसमें चार लोग घायल हो गए हैं. घटना टोंटो थाना क्षेत्र के जामडीह गांव की है. शुक्रवार को पति-पत्नी की दावली से गोदकर हत्या कर दी गयी.
वहीं आरोपियों ने दावली (धारदार हथियार) से मारकर चार लोगों को घायल भी कर दिया. मृतक में घोनो लागुरी और उसकी पत्नी दसमति लागुरी शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि घटना का अंजाम मृतक घोनो लागुरी के रिश्ते में लगने वाले भाई चुंदी लागुरी ने आपसी विवाद के कारण दिया है. पुलिस जांच में जुट गई है.