राजस्थान(उदयपुर): शहर की सुखेर थाना पुलिस ने गत दिनों एक महिला की पीट-पीटकर हत्या करने में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी डीपदाधिच ने बताया कि सरे कमावतो की भागल बड़गांव निवासी मंगीबाई (45) पानी गणेश गमेती पर 29 दिसंबर को सुबह पड़ोस में रहने वले काना पुत्र प्रभु गमेती, उसके भाई सत्तु, कक्षा व मनिया उर्फ मनो ने घर में घुसकर लठ वपत्थरों से मारपीट की जिससे वह चोटिल हो गई. बीच-बचाव में आए उसके पति के साथ भी मारपीट की थी, लेकिन उसे ज्यादा चोटे नहीं आई थी.
सोमवार रात्रि को उसके पेट में दर्द ज्यादा बढ़ ग्या था. मंगलवार सुबह जब देखा तो वह मकान के अहाते में खुले स्थान पर मृतपड़ी हुई थी.
पति ने पड़ोस में रहने वाले भाईयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. इस पर एसआई कर्मवर सिंह, कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र चौधरी, मुकेशवास, जयदेव की टीम ने दबिश देकर चेतन उर्फ सतू गमेतीपुत्र प्रभूलाल गमेती निवासी कर्मवतो की भागल सरे खुर्द सुखेर, कन्हैया लाल उर्फ काना गमेती पुत्र प्रभूलाल गमेती शिवसी कर्मवतो की भागल स्रे खुर्द सुखेर को गिरफ्तार किया.