राजू वर्मा,
धनबाद(बाघमारा): आर्द्रा रेल डिवीजन इन दिनों कोल डिस्पैच की मात्रा में इजाफा करने को लेकर काफी गंभीर दिख रही है. इसी संदर्भ में आर्द्रा रेल डीआरएम नवीन कुमार का आगमन बीसीसीएल के एरिया 01 स्थित बेनीडीह में साइडिंग और लिंक साइडिंग में हुआ.
यहां आकर डीआरएम ने एरिया-01 के महाप्रबंधक चितरंजन कुमार और ब्लॉक-02 के सुरक्षा अधिकारी टी एस चौहान के साथ एक बैठक की. जिसमें विशेष रूप से बेनीडीह के दोनों कोल साइडिंग से कोल डिस्पैच बढ़ाने पर चर्चा की गई.
बताते चलें कि फिलहाल इस साइडिंग से दो से तीन रैक रोजाना डिस्पैच किये जा रहे हैं. यह प्रयास किया जा रहा है कि इसकी मात्रा बढ़ाई जाए.
तीन महीनों में 360 रैक का लक्ष्य पूर्व से निर्धारित है. इस बैठक में लक्ष्य को और बेहतर बनाने पर भी चर्चा की गई.