गुमला: शहरी क्षेत्र में बीते कई दिनों से आधी रात को अचानक बिजली चले जाने को लेकर गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल चेंबर अध्यक्ष हिमांशु केसरी की अगुवाई में गुमला पावर हाउस जाकर विद्युत कार्यपालक अभियंता सत्यनारायण पातर से मुलाकात कर आधी रात को बिजली चले जाने के कारण को जानना चाहा व इस पर आवश्यक सुधार की मांग रखी।
कारण की ठंड के मौसम में सभी सड़कों की स्थिति काफी विरान व सुनसान हो जाती है अब बिजली नहीं होने से अंधेरे का लाभ उठाकर कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है।
जिस पर उन्होंने पातर जी ने जानकारी देते हुए बताया कि पॉल में पुराना इंसुलेटर लगे होने के कारण ठंड के मौसम में धुंध हो जाने के से वह ट्रिप कर जाता है। जिसके कारण बिजली चली जाती है। परंतु इसपर सुधार करवाया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल ने बिजली बिल का सही से नहीं बांटे जाने, अनियमित मीटर रीडिंग व शहरी क्षेत्र में हो रहे केबलिंग के कार्य जो कि सितम्बर 2019 में ही समाप्त होना था पर भी सवाल उठाते हुए इन सभी चीजों को दुरुस्त कराने की मांग रखी.
साथ ही महावीर चौक स्थित लाखों होटल के पास वाले अनावश्यक रूप से खड़े तीन पॉल को हटाने व मेन रोड सहित अन्य सड़कों में भी में भी सड़क के किनारे पड़े व गढ़े हुए अनावश्यक पोलो को हटाने की मांग रखी. जिस पर उन्होंने इस पर भी जल्द ही काम करवाने का आश्वासन दिया.
वहीं प्रतिनिधिमंडल ने चैनपुर अनुमंडल में अल्बर्ट एक्का चौक से श्रीनगर जाने वाले मार्ग में तथा आंजन धाम के रास्ते में बिजली के तारों का काफी नीचे झूले होने की भी शिकायत दर्ज करवाई साथ ही इसे भी जल्द से जल्द दुरुस्त करवाने की मांग रखी. जिस पर भी उन्होंने जल्द ठीक करवाने का आश्वासन चेंबर प्रतिनिधिमंडल को दिया.
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से गुमला चेंबर अध्यक्ष हिमांशु केसरी सचिव राजेश गुप्ता उपाध्यक्ष निर्मल कुमार कोषाध्यक्ष बिजली विभाग के चेयरमैन मुन्नी लाल साहू क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महेश कुमार लाल निवर्तमान अध्यक्ष सरजू प्रसाद साहू कार्यकारिणी सदस्य विकास कुमार सिंह गोविंद लाल पटेल सहित कई लोग उपस्थित थे।