रांचीः बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश ने कहा भाजपा ने नागरिकता संशोधन अधिनियम की सच्चाइयों को बताने के लिये राष्ट्रव्यापी अभियान प्रारम्भ किया है. पार्टी विपक्ष द्वारा फैलाये जा रहे झूठ और भ्रम को दूर करने के लिये जन जन तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जाने का निर्णय लिया है.
प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस, वामपंथी सहित सभी विपक्षी पार्टियां लोगों को गुमराह करने में जुटी है, यह कानून पाकिस्तान, बंगलादेश एवं अफगानिस्तान से आये हिन्दू, बौद्ध, जैन, इसाई, सिख, पारसी समुदाय के धार्मिक दृष्टि से प्रताड़ित वैसे शरणार्थियों के लिये है जो वर्षों से भारत मे रह रहे है, परंतु विपक्ष इसे मुस्लिम विरोधी बताकर तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है.
उन्होंने कहा कि यह कानून बहुमत के संसद के दोनों सदनों से पारित है. प्रकाश ने कहा कि जो संविधान की शपथ लेते है वही इसका अपमान कर रहे है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रकाश शनिवार को प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रविवार को 11 बजे पूर्वाह्न होनेवाली कार्यशाला में पार्टी के सभी सांसद नवनिर्वाचित विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी जिलों के जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री सहित वरिष्ठ नेतागण शामिल होंगे. कार्यशाला में केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय विशेष रूप में उपस्थित होकर मार्गदर्शन करेंगे.
अपराह्न 2.30 बजे हरमू एवम अरगोड़ा मंडल में महेन्द्र पांडेय द्वारा जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ होगा. पार्टी सभी जिलों में प्रबुद्ध सम्मेलन, नुक्कड़ सभा, हस्ताक्षर अभियान, समाज के विशिष्ट जन से संपर्क एवं मिस्ड कॉल अभियान चलाने जा रही है.